संस्थान छात्रावास
परिचयः
समन्वय, समभाव और सर्वसमावेशी मूल्यों वाली भारत की राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और संवैधानिक परंपराओं के साथ हिंदी भाषा के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण-प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए कृतसंकल्प केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल, आगरा के सहमति पत्र में विद्यार्थियों के रहने के लिए छात्रावासों के निर्माण, निरीक्षण और नियंत्रण को मंडल के एक महत्वपूर्ण कार्य के रूप में सम्मिलित किया गया है।
संस्थान के मुख्य भवन और अन्य भवनों के अनुरूप ही यहाँ के विभिन्न छात्रावास हरे-भरे प्राकृतिक परिवेश में स्थित हैं। पहली ही नज़र में यह स्थान गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर के शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती की याद दिलासा है। छात्रावासों में विद्यार्थियों को हिंदी शिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण और आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए संस्थान प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं जिनको समय-समय पर संवर्धित और नवीनीकृत किया जाता है।
वर्तमान में संस्थान के पास हिंदी शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए आने वाले स्वदेशी और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की आवास व्यवस्था के लिए 4 छात्रावास हैं-
- मोटूरि सत्यनारायण छात्रावास (पुरुष छात्रावास)
- प्रेमचंद छात्रावास (पुरुष छात्रावास)
- कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान छात्रावास (महिला छात्रावास)
- महादेवी वर्मा अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास (महिला छात्रावास)
छात्रावास प्रशासन एवं प्रबंधन
प्रो. नंद किशोर पांडेय, निदेशक (Ph. 0562-2530684, 2530705)
डॉ. बीना शर्मा, कुलसचिव (0562-2530169, Mob.: 09319213312)
डॉ. सपना गुप्ता, वार्डन, अं.म. छात्रावास
डॉ. जोगेंद्र सिंह मीणा, वार्डनः स्वदेशी और विदेशी पुरुष छात्रावास (Mob. 07060185343)
सुश्री जानकी जेठवानी, वार्डनः स्वदेशी और अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास
छात्रावास कार्मिकः
- श्रीमती अल्पना शर्मा, लघु श्रेणी लिपिक (छात्रावास सहायक - अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास)
- श्री पवन कुमार मेहरोत्रा, केयर टेकर (छात्रावास सहायक - पुरुष छात्रावास)
- सुश्री मंजूनाथ, लघु श्रेणी लिपिक (छात्रावास सहायक- स्वदेशी महिला छात्रावास)
- श्री आनंद कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- श्रीमती मीना, सफ़ाई कर्मचारी (स्वदेशी महिला छात्रावास)
- श्री देवी सिंह, सफ़ाई कर्मचारी (स्वदेशी पुरुष छात्रावास)
- श्री बसंत सिंह, सफ़ाई कर्मचारी (विदेशी पुरुष छात्रावास)
छात्रावास सूचनाएँ
छात्रावास नियम
चिकित्सा नियम
संपर्कः
कार्यालयः स्वदेशी और विदेशी पुरुष छात्रावास मोबाइल नंबर 09219850865
कार्यालयः स्वदेशी और विदेशी महिला छात्रावास मोबाइल नंबर 09719654915